Latest News
टॉप न्यूज
सीईओ किरन कुमार कौशिक पर फर्जी प्रस्ताव बनवाने का आरोप! शराब दुकान खोलने की साजिश बेनकाब


Hemant Kumar pal
22-09-2025 06:54 PM
305
ग्राम अछोली में फर्जी प्रस्ताव से शराब दुकान खोलने की साजिश! ग्रामीणों ने उठाई उच्चस्तरीय जांच की मांग
हेमंत पाल धमधा/दुर्ग ग्राम पंचायत अछोली, तहसील धमधा, जिला दुर्ग एक बार फिर विवादों की आंच में है। गांव में शराब दुकान खोलने को लेकर उठे विरोध के बीच अब फर्जी प्रस्ताव तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों और किसान संगठनों का आरोप है कि जनपद स्तर के अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए जनविरोधी निर्णय को जबरन थोपने की कोशिश की है। मामले के केंद्र में हैं जनपद पंचायत धमधा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरन कुमार कौशिक, जिन पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम अछोली के तत्कालीन सचिव गीता राम गायकवाड़ पर दबाव बनाकर शराब दुकान खोले जाने हेतु फर्जी प्रस्ताव तैयार कराया और उसे आबकारी विभाग को भेज दिया।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा में न तो कोई प्रस्ताव रखा गया और न ही पास हुआ, फिर भी अधिकारियों ने कागजों में गांव की सहमति दर्शाते हुए शराब दुकान का रास्ता साफ करने की कोशिश की।
इस गंभीर अनियमितता को लेकर ग्राम अछोली की सरपंच ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), धमधा को शिकायत सौंपी, जिस पर राजस्व प्रकरण क्रमांक 202507100500032/121 वर्ष 2024-25 के तहत कार्रवाई की गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ सचिव गीता राम गायकवाड़ ने शपथपूर्वक स्वीकार किया कि उन्होंने यह प्रस्ताव सीईओ के दबाव में तैयार किया था। दिनांक 01.09.2025 को जारी राजस्व आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया कि ग्राम पंचायत अछोली द्वारा शराब दुकान के पक्ष में कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। लेकिन दोषी अधिकारियों के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और अविश्वास का माहौल है।
क्या अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं? ग्रामीणों का सवाल
किसान बंधु संगठन और गांव के अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मामले को लोकतंत्र और ग्राम स्वराज के विरुद्ध हमला बताया है। उनका कहना है कि यदि इस तरह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे, तो ग्राम पंचायतों की भूमिका ही समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए यह स्पष्ट किया है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तो वे सड़क से सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस मामले पर धमधा सीईओ किरन कुमार कौशिक से हमने बातचीत करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया....
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






