Latest News
KCG
जालबांधा पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार


Hemant Kumar pal
08-07-2025 08:05 PM
697
जालबांधा पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार
हेमंत पाल खैरागढ़ जालबांधा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पवनतरा पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलकंठ बंजारे (उम्र 30 वर्ष) एवं शुभम यादव (उम्र 29 वर्ष) बताए गए हैं। इन दोनों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 29 नग शोले देसी प्लेन शराब 21 सवा शेरा देसी प्लेन शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत ₹34,000 बताई जा रही है। जालबांधा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब की खेप लेकर पवनतरा पेट्रोल पंप के पास से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और मौके पर संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ और तलाशी के दौरान शराब की खेप बरामद हुई। जालबांधा थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई थी और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये दोनों आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हैं और इस तस्करी का नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






