Latest News
शिक्षा
विकासखण्ड धमधा के शिक्षक संगठन ने योग्यता अनुसार संकुल समन्वयक की प्रति नियुक्ति के लिए दुर्ग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


Hemant Umarey
23-09-2025 04:53 PM
278
योग्यता अनुसार हो संकुल समन्वयक की प्रति नियुक्ति
धमधा । धमधा विकासखण्ड के शिक्षक मोर्चा में शामिल संगठन के सभी संचालकों ने मिलकर संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में विकासखण्ड धमधा के विभिन्न संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर सहायक शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है जो नियमों की अवहेलना है। इसके लिए शासन ने योग्यता उच्च वर्ग शिक्षक व शिक्षक (एल बी) प्रधान पाठक , निर्धारित किया हुआ है। इस हेतु पूर्व में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा योग्यतानुसार प्रस्ताव मंगाया जाता है लेकिन फौरा-तौरी अधिकतर सहायक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर संकुल समन्वयक बना दिया जाता है,उक्त जानकारी जिला शिक्षाधिकारी के संज्ञान में भी है। जबकि सहायक शिक्षकों को इस कार्य में संलग्न करने से प्राथमिक शालाओं में अध्यापन व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है ज्ञात हो कि जो सहायक शिक्षक संकुल समन्वयक है वे ज्यादातर एकल शिक्षकीय शाला से है या दो शिक्षकीय शाला से ही संबंधित है। यहां यह भी देखा जा रहा है कि वे नियमानुसार अपनी शालाओं में एक भी विषय नहीं पढ़ा पा रहे हैं और शाला में प्रतिदिन उपस्थित भी नहीं हो पा रहे है।
विकासखंड धमधा में कुल 45 संकुल समन्वयक कार्यरत हैं जिसमें अधिकतर सहायक शिक्षक ही हैं। मोर्चा ने माननीय जिलाधीश महोदय को अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से यही मांग की है कि जो सहायक शिक्षक संकुल समन्वयक की प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे हैं उन्हें तुरंत कार्य से मुक्त करते हुए उनके मूल शाला में भेजा जाये। साथ ही संकुल समन्वयक की नई प्रतिनियुक्ति पर नियमों का पालन करते हुए शिक्षक,प्रधान पाठक को चयनित किया जाए। ज्ञात हो कि प्रतिनियुक्ति हेतु शिक्षक/प्रधान पाठक अनिवार्य योग्यता है। इस सम्बंध में पूर्व में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। विकासखण्ड मोर्चा के संचालक मदन साटकर,युवराज साहू,संजय शर्मा और उत्तम ठाकुर ने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि अगर हमारे ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं की गई व प्रतिनियुक्ति पर नियमों की अनदेखी की गई तो हम आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






