किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

समाज

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में आज शहीद फौजियों के परिवारों और मातृ शक्तियों का हुआ सम्मान समारोह

Hemant Umarey

24-05-2025 07:51 PM
144

हेमंत उमरे CG सच तक दुर्ग/ ईट का जवाब अब पत्थर ही होगा, घर में घुसकर मारेगा अब हिंदुस्तान,भारत माता की जय जैसे नारों से आज दुर्ग का राजेंद्र पार्क गूंज उठा, अवसर था ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर जवानों और मातृशक्तियों के सम्मान समारोह और दुर्ग जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने का | राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में आज शहीद फौजियों के परिवारों और मातृ शक्तियों के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त फौजी, शहीद सैनिक परिवारों की महिलाएं एवं विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय मातृशक्तियां एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे|

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों के रूप में मंचासीन कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ की उपाध्यक्ष लता चंद्राकर , विहिप बजरंग दल के छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा , उद्योगपति सुमन कन्नौजे एवं समाजसेवक गंगाधर जाधव ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया । भारत माता का श्रृंगार कर बालिका और फौजियों की वेशभूषा धारण किये बच्चों का तिलक कर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ ऑपरेशन सिंदूर की आवश्यकता और तरीकों पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत सैनिकों और शहीद फौजी परिवारों को शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना की ।

कार्यक्रम के संबोधन के पश्चात एक शौर्य यात्रा के रूप में तिरंगा लिए भारत के जयघोष के यात्रा दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंची । जहाँ पर जिलाधीश के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित एसडीएम को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन के मुख्य बिंदु स्कूल एवं महाविद्यालय में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता की चर्चा हो, देश के सैनिकों के लिए सम्मान समारोहों का आयोजन हो, केंद्र सरकार और उसके कुशल नेतृत्व की जनसामान्य में व्यापक सकारात्मक चर्चा हो सहित अन्य बिंदु शामिल थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा हेमलता सिंह , लालेश्वरी साहू, स्वीटी कौशिक , मिथिला खिचड़िया , उपासना साहू , रश्मि राजपूत, ममता राव, राखी विश्वास , प्राजकता देशमुख , पारस जंघेल , सुरेंद्र कौशिक , पुरसोत्तम देवांगन , ललित चंद्राकर रिकेश सेन सहित अन्य उपस्थित थे ।,

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE