किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजनीति

मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना: पवन शर्मा के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल, चेहरे खिले

Hemant Kumar pal

20-09-2025 06:18 PM
120

हेमंत पाल दुर्ग धमधा ग्राम नवागांव (पुरदा) में आज एक विशेष और उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। यह योजना राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं छात्राओं को स्कूल तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्कूल परिसर में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में छात्राएं, अभिभावक, ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष पवन शर्मा जी मंच पर विराजमान थे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती देहुती साहू, ग्राम नवागांव (पुरदा) के सरपंच भीखम साहू, बोरी लिटिया महामंत्री नीलांबर साहू, डोमा ग्राम के सरपंच गौरव मढरिया, उपसरपंच त्रिभुवन वर्मा, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक डोमन देशलहरा, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि ज्ञान यादव, एवं वरिष्ठ नेता दल्लू पटेल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।मुख्य अतिथि पवन शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना एक ऐसी पहल है जो ग्रामीण अंचलों की बेटियों को स्कूल तक पहुँचने में सहायता प्रदान करती है, जिससे ड्रॉपआउट रेट में कमी आती है और शिक्षा की निरंतरता बनी रहती है। जनपद सदस्य देहुती साहू ने कहा, यह योजना केवल साइकिल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाती है। इस मौके पर ग्राम के प्रबुद्धजनों ने भी योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने बताया कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।



Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE