Latest News
अपराध
मुरूम माफिया द्वारा पत्रकार को नहीं छोड़ने की मिली धमकी


Hemant Umarey
11-09-2025 10:40 AM
13
मुरूम माफिया द्वारा पत्रकार को नहीं छोड़ने की मिली धमकी
पत्रकार ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
राजनांदगांव जिला में लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायतें अखबारों व न्यूज चैनलों में प्रमुखता से मुखर होकर समय समय प्रकाशित किया जाता है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होती है, जिसके चलते अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले की हौसले बुलंद है। अखबार एवं न्यूज चैनलों के रिपोर्ट से तू-तू मैं-मैं साथ ही गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जबकि अखबार एवं न्यूज चैनलों के रिपोर्ट द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आम जनता शासन प्रशासन के मध्य एक कड़ी की भूमिका का निर्वाहन किया जाता है ताकि आम जनता तक वास्तविक संदेश पहुंचाया जा सके। राजनांदगांव जिला में अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगातार जारी है साथ जिले की गौण खनिज बिना रायल्टी एवं पिट पर्ची के सीमावर्ती जिले में ले जाया जा रहा है कुछ दिनों पहले राजनांदगांव जिला घुमका क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की गाड़ियां पकड़ा गया था । लेकिन राजनैतिक व ओहदे दारों के संरक्षण में समय पर उचित कार्रवाई नहीं होती है जिसके कारण पत्रकार भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें मुरूम माफिया के द्वारा पत्रकार को फोन पर धमकी भरे लहजे में गालियां देते हुए कहा अगर तूने मेरे गाड़ी को पकड़वाया है तो जेल चला जाऊंगा तो आने के बाद तुमको नहीं छोड़ूंगा । मुरूम माफिया के लहजे भरे आवाज से पत्रकार द्वारा स्वंय एवं परिवार डरा सहमा हुआ है, किसी प्रकार का जन-धन की हानि होगा तो उसकी जवाबदारी मुरूम माफिया मनीष मांडले की होगी। जिसकी लिखित शिकायत कलेक्टर राजनांदगांव व पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को देकर मुरूम माफिया मनीष मांडले नगपुरा निवासी के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई करने मांग की ।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






