किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

छत्तीसगढ़

नगर पंचायत धमधा: जहां सफाई ‘पोस्ट’ में होती है, जमीन पर नहीं!

Hemant Kumar pal

07-11-2025 05:58 PM
372

नगर पंचायत धमधा की “चमचमाती संवेदनहीनता!

जनता की गलियां डूबी गंदगी में, पर जेसीबी पहुंची प्राइवेट हॉस्पिटल की नली साफ करने!


हेमंत पाल दुर्ग। नगर पंचायत धमधा की कार्यशैली अब सवालों के घेरे में है। जहां आम नागरिक बदबूदार नालियों और जलजमाव से परेशान हैं, वहीं नगर पंचायत की जेसीबी एक प्राइवेट हॉस्पिटल की नाली साफ करने में जुटी नजर आई।

लोगों का कहना है “जब जनता की गलियों में सफाई करने कोई नहीं आता, तो अस्पताल के आगे सरकारी मशीनें क्यों लगाई जा रही हैं?”

नगर में ये नजारा देखकर लोग कहते नहीं थक रहे “धमधा में सरकारी संसाधन अब निजी लोगों की चौखट पर झुक रहे हैं!”

जनता का सवाल: “हमारे टैक्स से अस्पताल की सेवा क्यों?”

नगर के रहवासी आगबबूला हैं। उनका कहना है कि नगर पंचायत की जेसीबी, सफाई कर्मी और फंड सबका इस्तेमाल जनता के लिए होना चाहिए।

लेकिन यहां हालात उल्टे हैं जिन वार्डों में महीनों से नाली नहीं साफ हुई, वहां गंदगी का ढेर लगा है। दूसरी ओर अस्पताल की नाली को “स्पेशल ट्रीटमेंट” मिल रहा है।

लोगों ने तंज कसा “क्या नगर पंचायत अब प्राइवेट ठेके पर सफाई सेवा देने लगी है?”

सीएमओ एन. आर. रत्नेश पर जनता का सीधा निशाना

नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने एन.आर. रत्नेश पर नागरिकों का आरोप है कि उन्होंने नगर की जमीनी स्थिति को पूरी तरह नजरअंदाज कर रखा है।

सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है, नालियां जाम हैं, पर अफसर “फोटो खिंचवाओ, पोस्ट लगाओ” स्टाइल में काम कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सीएमओ का रवैया इतना सुस्त है कि अब नगर में सफाई से ज्यादा सियासी सफाई हो रही है।

पत्रकारों पर सोशल मीडिया हमले सच्चाई दिखाने की सज़ा?

जब पत्रकारों ने नगर की गंदगी को उजागर किया, तो कुछ कथित नेता और नगर पंचायत समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए।

उन्होंने पत्रकारों को “फर्जी खबर फैलाने वाला” कहकर फेसबुक पर बदनाम करने की कोशिश की।

पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि “सच्चाई लिखना अपराध नहीं, लेकिन सच्चाई छिपाने की कोशिश गुनाह है।”

जनता भी अब यही पूछ रही है क्या नगर पंचायत की सफाई मशीनें सिर्फ सत्य को दफनाने के लिए हैं?

सफाई के नाम पर फोटोशूट!

नगर में सफाई अभियान अब मज़ाक बन चुका है।

हर शिकायत के बाद दो-चार फोटो खिंचवाकर सफाई की खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन ज़मीनी हालात जस के तस हैं।

Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE