Latest News
अपराध
नंदिनी नगर और धमधा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी का बड़ा खुलासा, महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख का माल जब्त


Hemant Umarey
14-10-2025 11:04 AM
142
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/नंदिनी नगर और धमधा थाना पुलिस ने मिलकर बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 10 लाख रुपये का चोरी का सामान और वाहन जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर की रात से 7 अक्टूबर की सुबह के बीच राजपुताना केबल एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम से करीब 2 हजार किलोग्राम एल्युमिनियम पावर वायर चोरी हो गया था। मामले की शिकायत दर्ज होते ही थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 305, 317(2), 111 बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया।
पुलिस ने आरोपियों से एक बोलेरो वाहन, एक ई-रिक्शा और चार मोबाइल फोन सहित चोरी का एल्युमिनियम वायर जब्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने धमधा थाना क्षेत्र के संजय डोगरे के निर्माणाधीन मकान से 192 नग सेंटरिंग प्लेट चोरी की थी, जिन्हें उन्होंने इस्तामुद्दीन नामक व्यक्ति को बेचा। धमधा पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए सेंटरिंग प्लेट की बरामदगी की है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह संयुक्त कार्रवाई एसीसीयू, थाना नंदिनी नगर और थाना धमधा पुलिस टीम की रही।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं
1. निलेश कुमार दास पिता कलादास, उम्र 30 वर्ष, निवासी शारदा पारा छावनी
2. राजकुमार नगपुरे पिता हेमलाल नगपुरे, उम्र 41 वर्ष, निवासी शारदा पारा छावनी
3. विजय चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर, उम्र 40 वर्ष, निवासी श्याम नगर छावनी
4. विनोद गुप्ता पिता रामनाथ गुप्ता, उम्र 53 वर्ष, निवासी नयापारा दुर्ग
5. खिलेश्वरी मांडले पति राजु मांडले, उम्र 40 वर्ष, निवासी जेवरा-सिरसा
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






