किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपराध

थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत अगल-अलग स्थानों से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा को चोरी करने वाले 01 आरोपी सुमीत निषाद गिरफ्तार।

Hemant Umarey

08-10-2025 09:20 AM
4

थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत अगल-अलग स्थानों से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा को चोरी करने वाले 01 आरोपी सुमीत निषाद गिरफ्तार।


आरोपी सुमीत निषाद से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा के साथ-साथ विभिन्न कंपनी के कुल 16 नग एन्ड्राईड मोबाईल किया गया है बरामद।


आरोपी से बरामद किये गये सम्पत्ति के कुल कीमत है 2,15,000 रु।


आरोपी द्वारा चोरी किये गये मोटर सायकल के नम्बर प्लेट बदलकर करता था वाहन का इत्तेमाल ।


विवरण - दिनांक 29.06.2025 को प्रार्थी बलराम दास वैष्णव निवासी शिव दुर्गा मंदिर के पास विधानसमा रोड सड्डू रायपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 28.06.2025 के रात्रि 09.15 बजे अपने मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एलजेड-9371 को लेकर भनपुरी मेनरोड स्थित शराब दुकान शराब खरीदने गया था, बाद वापस आकर देखने पर उनकी मोटर सायकल रखे स्थान पर नही था। जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 709/2025 धारा-303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


विवेचना दौरान सूचना मिली कि रावांभाठा स्थित हरीश पेट्रोल पंप के पास एक लड़का अपने पास एक मोटर सायकल फैशन प्रो कमांक सीजी 04 एचएल-7248 व विभिन्न कंपनी की मोबाइले बिक्री करने ग्राहक का तलाश कर रहा है, बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सूचक के बताये हुलिया के लड़के को पकड़ा गया, जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम सुमीत निषाद पिता पंचराम निषाद उम्र 20 साल निवासी आजाद नगर रावांभाठा रायपुर का रहने वाला बताया। उक्त संदेही से उनके पास रखे मोटर सायकल व मोबाईलों के संबंध में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एलजेड-9371 को अंग्रेजी शराब दुकान भनपुरी से चोरी कर उसका नंबर प्लेट में पेन्ट लगाकर दूसरा नंबर सीजी 04 एचएल-7248 लिखकर उपयोग करना बताये। साथ ही आरोपी द्वारा इसी प्रकार नवरात्रि पर्व के पूर्व अंग्रेजी शराब दुकान फाफाडीह रायपुर के सामने से एक लाल रंग का एक्टिवा कमांक सीजी 04 एचव्ही-0343 तथा पाँच छः माह पूर्व रावांभाठा खेल मैदान से रात्रि के समय एक नीला कलर का मो०सा० फैशन प्रो कमांक सीजी 04 एलएम-3880 को चोरी करना बताये। आरोपी से उनके पास रखे विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन के संबंध में पुछताछ करने पर नवरात्रि त्यौहार के दौरान बंजारी माता मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के जेब से कुल 16 नग एन्ड्राईड मोबाइल फोन को चोरी करना बताये। आरोपी के निशानदेही से सभी चोरी किये गये मोटर सायकल एवं मोबाईल फोन को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विविधत गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


नाम आरोपी*-: *सुमीत निषाद पिता पंचराम निषाद उम्र 20 साल निवासी आजाद नगर रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE