Latest News
KCG
जिले में एक अप्रैल से बोर खनन पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई


Hemant Umarey
27-03-2025 10:37 AM
733
जिले में एक अप्रैल से बोर खनन पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
हेमंत पाल खैरागढ़, (26 मार्च 2025)
गर्मी में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। गर्मी में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने जिले में एक अप्रैल से 30 जून तक नया नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खैरागढ़—छुईखदान—गंडई कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने उक्ताशय आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1980 (ग्रक्रमांक-03) 387 की धारा 03 तहत जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किये जाने संबंधी कार्यवाही किया गया है। उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत खैरागढ़—छुईखदान—गंडई जिले में उपरोक्त अवधि में सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल अथवा पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा।
साथ ही शासकीय एजेंसी को संपूर्ण जिले में तथा नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को केवल पेयजल हेतु अपने नगरीय निकाय की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें केवल इस अवधि में खनन कराये गये नलकूपों की जानकारी प्राधिकृत अधिकारी को भेजना होगा। उक्त कार्यवाही 01 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 अथवा मानसून के आगमन तक की अवधि के लिए है। तत्पश्चात आवश्कतानुसार अवधि बढाई जा सकती है।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






