Latest News
शिक्षा
चंदूलाल चंद्राकार शासकीय महाविद्यालय धमधा में महिलाओं के यौन उत्पीड़न जागरूकता के विषय में ऑनलाइन सेमिनार का हुआ आयोजन


Hemant Umarey
03-09-2025 05:37 PM
12
हेमंत उमरे CG सच तक/ चंदूलाल चंद्राकर शासकीय महाविद्यालय धमधा में दिनांक 2/9/ 2025 को "कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न जागरूकता" विषय पर जानकारी प्रदान करने हेतु ऑनलाइन सेमीनार का आयोजन IQAC प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में विधि विशेषज्ञ डॉ. प्रिया राव पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर उपस्थित थीं । कार्यक्रम की संरक्षक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि वक्ता का स्वागत किया। प्राचार्य ने स्वागत वक्तव्य देते हुए इस तरह की जागरूकता प्रदान करने वाले कार्यक्रमों की प्रयोजनीयता एवं सार्थकता पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किये। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि वक्ता का परिचय आइक्यूएसी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिव्या नेमा द्वारा दिया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता डॉ प्रिया राव ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के विविध पक्षों पर अपने विचार रखते हुए कहा किसी भी महिला के इच्छा के विरुद्ध आपत्तिजनक आंगिक, वाचिक क्रिया बहुत गंभीर असामाजिक एवं गैर कानूनी कृत्य हैं। इनसे बचाव के विभिन्न विधि संगत सुझाव तथा उत्पीड़न के निराकरण के दिशा में अनेक महती जानकारियां उन्होंने प्रदान की l इस कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति केरकेट्टा द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना बौद्ध ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, विद्यार्थी तथा शोधार्थी उपस्थित थे।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






