किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिक्षा

ग्राम घोटवानी में शिक्षक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, स्कूल में जड़ा ताला

Hemant Kumar pal

11-07-2025 02:50 PM
404

ग्राम घोटवानी में शिक्षक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, स्कूल में जड़ा ताला

हेमंत पाल धमधा (11 जुलाई 2025)

धमधा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला घोटवानी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया और बच्चों सहित धरने पर बैठ गए। मामला शिक्षकों की अनियमित और अस्थायी व्यवस्था को लेकर था, जिससे ग्रामीणों में भारी असंतोष देखने को मिला।

ग्राम मुड़पार में शिक्षक की कमी को देखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कैलाश साहू द्वारा घोटवानी स्कूल के शिक्षक डोमन लाल वर्मा को अस्थायी रूप से मुड़पार भेजने का लिखित अस्थाई आदेश दिया गया। यह आदेश घोटवानी के ग्रामीणों को रास नहीं आया, क्योंकि वे पहले से ही सीमित संसाधनों और शिक्षकों के भरोसे शिक्षा व्यवस्था चला रहे हैं।


ग्रामीणों का विरोध और स्कूल पर ताला


स्थानीय लोगों का कहना है कि वे खुद चंदा इकट्ठा कर एक अतिथि शिक्षक की व्यवस्था कर रहे हैं, फिर भी सरकार द्वारा उनके स्कूल से स्थायी शिक्षक को हटाना अत्यंत अन्यायपूर्ण है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह से स्कूल में ताला जड़ दिया और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई

जैसे ही मामला तूल पकड़ा, सूचना मिलते ही शिक्षक और विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौखिक आदेश जारी कर शिक्षक डोमन लाल वर्मा को घोटवानी में ही यथावत रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।

ग्रामीणों की मांगें और चेतावनी

ग्रामीणों का साफ कहना है कि सरकार को स्थायी और पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए। यदि भविष्य में भी इस तरह की अस्थायी व्यवस्था जारी रही, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने चेताया कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धमधा ब्लॉक: शिक्षा व्यवस्था पर सवाल ?

धमधा क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। अधिकांश स्कूल या तो एकल शिक्षक पर निर्भर हैं या अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस और दीर्घकालिक समाधान नहीं निकलने से ग्रामीणों में लगातार असंतोष पनप रहा है।

घोटवानी में फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है और स्कूल पुनः चालू हो गया है, लेकिन यह घटना पूरे धमधा क्षेत्र के शिक्षा तंत्र की खस्ताहाल स्थिति को उजागर करती है।

Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE