Latest News
छत्तीसगढ़
खैरागढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात भाई-बहन की लाश कुएं में मिली, गांव में मातम का माहौल


Hemant Kumar pal
09-11-2025 04:14 PM
572
खैरागढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात भाई-बहन की लाश कुएं में मिली, गांव में मातम का माहौल
हेमंत पाल खैरागढ़ खैरागढ़ जिले के थाना छुईखदान अंतर्गत ग्राम झुरनदी से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। गांव के पास स्थित एक कुएं में दो मासूम बच्चों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप और मातम का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने 3 वर्षीय करण वर्मा और उसकी डेढ़ वर्षीय बहन को बेरहमी से मारकर कुएं में फेंक दिया। दोनों के मुंह कपड़े से बांधे हुए पाए गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात पूर्व नियोजित हत्या की है।
मृत बच्चों के पिता का नाम गजानंद वर्मा और माता का नाम मनीषा वर्मा बताया जा रहा है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और घंटों की मशक्कत के बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है, जिसने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। अस्पताल और घटना स्थल दोनों जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है हत्या के कारणों, परिवारिक विवाद या किसी रंजिश की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा
“यह बेहद संवेदनशील मामला है, दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






