Latest News
अपराध
खैरागढ़ पीपल का पेड़ काटने पर बवाल आस्था से खिलवाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार!


Hemant Kumar pal
09-10-2025 09:43 AM
571
खैरागढ़ पीपल का पेड़ काटने पर बवाल आस्था से खिलवाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार!
हेमंत पाल खैरागढ़। जिले में धार्मिक आस्था से जुड़े एक पीपल के पेड़ की कटाई का मामला गरमाया हुआ है। पीपल, जिसे ग्रामीण करीब दो दशक से पूजा-अर्चना का प्रतीक मानते आए हैं, उसे काटे जाने से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सर्रागांदी का है, जहाँ ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रार्थी प्रमोद पटेल, निवासी सर्रागांदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गाँव के बाहर सड़क किनारे शासकीय भूमि पर स्थित पीपल के पेड़ की पूजा ग्रामीण वर्षों से करते आ रहे थे। बताया गया कि 5 अक्टूबर को खैरागढ़ निवासी इमरान मेमन अपने साथी के साथ उक्त पीपल के पेड़ को काटने पहुँचा, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उस समय वह सफल नहीं हो सका। मगर अगले ही दिन 6 अक्टूबर की सुबह जब लोग वहाँ पहुँचे, तो देखा कि पूजनीय पीपल का पेड़ पूरी तरह काट दिया गया था। धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 464/2025 धारा 298, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई में केसीजी पुलिस टीम ने आरोपी इमरान मेमन को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने अपनी खरीदी जमीन के सामने की शासकीय भूमि को समतल करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया। इस काम में उसकी मदद प्रकाश कोसरे निवासी लालपुर ने की, जिसने लकड़ी काटने की मशीन से पेड़ को काटा, जबकि इमरान सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता रहा।घटना के बाद दोनों आरोपी मशीन को नदी में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मशीन की तलाश शुरू कर दी है।जांच में सामने आया कि घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी आरोपी के निशानदेही पर जब्त कर लिया गया है।प्रकरण में आगे धारा 238 BNS एवं शासकीय सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की धारा 3 भी जोड़ी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






