किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

समाज

कोतवाल से ग्रामीण नाराज ,बर्खास्त हुए कोतवाल की बहाली नहीं करने की मांग

Rameshwar sahu

25-11-2024 07:12 PM
15

कोतवाल की करतूतों से ग्रामीण नाराज


बर्खास्त हुए कोतवाल की बहाली नहीं करने की मांग


धमधा / ग्राम खिलौरा खुर्द के ग्रामीण इन दिनों बर्खास्त हुए कोतवाल से परेशान है.ग्रामीणों ने बताया की उनके द्वारा कोतवाल संघ को साथ मे लेकर धमाधा तहसील ऑफिस के बाहर अपने साथी की बहाली को लेकर हड़ताल पर है. बगैर कोई बात जाने उनके पदाधिकारी ग्रामीनो पर तथ्यहीन एवं गलत आरोप लगाकर गांव एवं गांव वासियो को बदनाम कर रहे है. ग्रामीणों मे भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. गांव मे अशांती का माहौल बन गया है. गांव की इज्जत दाव पर लग चुकी है. अब ग्रामीणों ने भी बर्खास्त हुए कोतवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए है.ज्ञात हो कोतवाल भीम सेन एवं उसके पुत्र सूरज दवारा दारु पीकर पिछले वर्ष गौरा गौरी मूर्ति को खंडित किया गया और ग्रामीनो से गाली गलोच, वाद विवाद किया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बोरी थाने मे किया लेकिन वहां उनका शिकायत दर्ज नहीं किया गया. तब ग्रामीनो ने धमधा तहसील दार को शिकायत किया दोनों पक्छ और गवाहों की सुनवाई पश्चात कोतवाल को बर्खास्त कर दिया गया. कोतवाल ने कलेक्टर दुर्ग के समकच्छ आवेदन किया.जहाँ मामला लंबित है. सालो बाद अब बगैर कोई जानकारी लिए कोतवाल संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल करके अपने साथी को बहाल करने और उस समय के तहसील दार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों को फसाने के लिए अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है.कोटवार द्वारा गांव मे पौनी पसारी बंद करने, मारपीट करने, हरिजन होने के कारण ईर्ष्यादेवेश जैसे कई संगीन आरोप लगाया जा रहा है.जिससे गांव की छबि धूमिल हो रही है. युटुब पर वीडियो अपलोड किया जा रहा है. पेपर बाजी की जा रही है. साथ ही संघ के अध्यच्छ द्वारा लोधी समाज को भी घसीटा जा रहा है. जिससे लोधी समाज भी आक्रोसित हो रहा है.ग्रामीणों ने अपनी बाते मिडिया को बताई और कोतवाल संघ द्वारा ग्रामीणों पर जो आरोप लगाए है. उसे सरासर झूठ एवं तथ्य हिन बताया.ग्रामीणों ने बताया की कोतवाल अपने करतूतों के कारण बर्खास्त हुआ है. और उसकी बर्खास्तगी को उचित बताया. उन्होंने बताया की गांव मे कई समाज के लोग रहते है जिसमे भीम सतनामी समाज से है और कोतवारी करते उनकी ऐ तीसरी पीढी है. बुजुर्ग बताते है वाद विवाद गांव मे ही सुलझा लिया जाता है.कभी पहले ऐसी स्थति नहीं आई.सभी समाज के लोग हसीं खुशी रहते है सभी एक दूसरे का आदर करते है.एक दूसरे के खेत खलियान मे काम पर जाते है.पौनी पैसारी बंद होने बात को सरासर झूठ बताया. बर्खास्तगी के बाद भी ऋण पुस्तिका जमा नहीं किया और अभी धान की खेती की जा रही परिवार के लोगो का भी आना जाता लगा रहता है.लेकिन यूट्यूब और पेपर बाजी से गांव को बदनाम करने से अब ग्रामीण नाराज हो गए उन्हों ने भी शासन प्रशासन से मांग की अगर कोटवार की बहाली की तो ग्रामीण स्वीकार्य नहीं करेंगे अगर कोतवार संघ अपने गलत आदमी का साथ देकर ग्रामीणों पर अनर्गल आरोप लगाता है तो ग्रामीण भी उन्हीं के बगल मे बैठ कर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा.ग्रामीणों ने संघ के पदाधिकारियों से भी अपील की गांव मे आकर अपने साथी की करतूतों को जाने, ग्रामीणों से बात करे और फैसला करे की आगे हड़ताल करना है की नहीं.क्योंकि बगैर कोई सच जाने अपना एवं कोटवार भाइयो के साथ ही साशन प्रशासन का समय व्यर्थ कर रहे है I

WhatsApp Image 2024-11-25 at 5.55.39 PM.jpeg

Rameshwar sahu

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Rameshwar sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE