किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपराध

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार में बदली… फिर छल-प्रपंच में फंसा पूरा परिवार! छावनी पुलिस ने पकड़ा 40 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर ठग

Hemant Kumar pal

18-09-2025 04:25 PM
120

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार में बदली… फिर छल-प्रपंच में फंसा पूरा परिवार!

छावनी पुलिस ने पकड़ा 40 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाला शातिर ठग


हेमंत पाल दुर्ग/भिलाई/छावनी: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती कब प्यार में बदले और फिर कब धोखा बन जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो गया है। छावनी थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ एक परिवार की आर्थिक नींव हिला दी, बल्कि पुलिस विभाग को भी हक्का-बक्का कर दिया।छावनी पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में 21 वर्षीय तुषार गोयल को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताकर इंस्टाग्राम पर एक युवती से प्रेम का नाटक कर करीब ₹40 लाख से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे चुका था।

प्यार की आड़ में फरेब का जाल – बेटी से दोस्ती, पूरे परिवार को निशाना!

प्रार्थी राजकुमार गुप्ता, निवासी नंदिनी रोड, भिलाई, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने उनकी बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और फिर शुरू हुआ विश्वासघात का सिलसिला।तुषार ने न केवल युवती का भरोसा जीता, बल्कि उसकी माँ और पिता तक को विश्वास में लेकर परिवार के नाम की फिक्स्ड डिपॉजिट से ₹26 लाख, और करीब ₹18 लाख के गहने निकलवा लिए — जिनमें महंगी सोने-चांदी की ज्वेलरी से लेकर डायमंड पेंडल तक शामिल था।

गहने गिरवी, गाड़ियाँ फायनेंस – हर रास्ते से ठगने की प्लानिंग

आरोपी यहीं नहीं रुका। उसने युवती और उसकी माँ के नाम पर चार दोपहिया वाहन, मोबाइल फोन इत्यादि भी फाइनेंस करवा लिए। जब तक परिवार को असलियत का अंदाज़ा होता, लाखों का नुकसान हो चुका था।

बैंक खाते तक पहुंचा आरोपी – मासूमियत में लूट लिए लाखों

आश्चर्य की बात यह है कि तुषार ने माता-पिता के बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल कर, उन्हें अपने प्रेम-जाल में उलझाकर एफडी की रकम तक निकलवा ली। उसने करीब ₹40 लाख से अधिक की ठगी कर डाली। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी "कार दिलाने" के नाम पर ₹6.6 लाख की ठगी की है।

मकान बदल-बदल कर छुपता रहा, पर पुलिस के हाथों से बच न सका

कई महीनों तक तुषार पुलिस से बचने के लिए बार-बार किराये का मकान बदलता रहा। लेकिन छावनी पुलिस की कड़ी पतासाजी और सूझबूझ से उसे धर दबोचा गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है।

जब्त हुईं ठगी की संपत्तियाँ, भेजा गया जेल

आरोपी के कब्जे से गिरवी रखे गए 165 ग्राम के कीमती आभूषण, चार दोपहिया वाहन, दस्तावेज़ और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है।उस पर अपराध क्रमांक 496/25, धारा 420 भादवि व 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छावनी थाना प्रभारी व टीम की बड़ी कामयाबी

छावनी थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने इस बेहद जटिल और भावनात्मक रूप से संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए सटीक कार्रवाई की। लाखों की ठगी करने वाला युवक अब सलाखों के पीछे है और परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है।


Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE