किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपराध

अकोली ,घोठा पेट्रोल पंप मैनेजर गोरपा निवासी की साल्हेभर्री में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली लाश, हत्या की आंशका

Hemant Umarey

14-05-2025 11:58 AM
3353

अकोली ,घोठा पेट्रोल पंप मैनेजर की साल्हेभर्री में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली लाश, हत्या की आंशका


खैरागढ़। साल्हेभर्री चौक स्थित प्रतीक्षालय में एक अज्ञात युवक की लाश मंगलवार रात फांसी पर लटकी मिली। शव के पास मिले बैग और टिकट से युवक की पहचान को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। बैग में "छिंदवाड़ा" लिखा हुआ है, और टिकट भी छिंदवाड़ा से संबंधित है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की यात्रा हाल ही में छिंदवाड़ा से हुई थी।

मृतक की जेब से गोरपा धमधा का एक पर्चीनुमा कागज मिला है जबकि स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर शव लटका मिला वहां खुद से फांसी लगाना संभव नहीं लगता। इससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं यह आत्महत्या की आड़ में हत्या तो नहीं?

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। शव की पहचान उत्तम ठाकुर नामक युवक के रूप में होने की संभावना जताई जा रही है जो धमधा ठेलका क्षेत्र के अकोली और घोठा पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्यरत था । जो लगभग एक सप्ताह से लापता था , घर से काम में जाने के लिए टीफीन लेकर निकला था ।

ग्रामीणो ने शव को लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रतीक्षालय में इतनी ऊंचाई पर चढ़कर फांसी लगाना संदेहास्पद है। कुछ लोगों ने यह भी आशंका जताई कि युवक को कहीं और मारकर यहां लटका दिया गया हो सकता है।

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान और घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। धमधा थाने से भी संपर्क किया गया है ताकि युवक के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE