किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपराध

50 हज़ार का स्कैनर चोरी – पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में चोर गिरफ्तार! जालबांधा पुलिस की तेज़ कार्रवाई से चोरी का पर्दाफाश

Hemant Kumar pal

30-10-2025 06:57 PM
143

हेमंत पाल खैरागढ़। जिले के जालबांधा पुलिस चौकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कम्पोजिट शराब दुकान से स्कैनर डिवाइस चोरी करने वाले आरोपी को महज़ कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गनेन्द्र उर्फ गोपाल बंजारे (उम्र 25 वर्ष, निवासी ईरइकला, थाना घूमका, जिला राजनांदगांव) के रूप में हुई है।

मामला 28 अक्टूबर का

दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी टीपेश सोनी, जो जालबांधा कम्पोजिट शराब दुकान में सुपरवाइजर हैं, ने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान से स्कैनर डिवाइस (कीमत ₹50,000) चोरी हो गया है।

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।

CCTV फुटेज से मिला सुराग

विवेचना के दौरान पुलिस ने दुकान और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिससे आरोपी की पहचान हुई।

फुटेज में आरोपी को स्कैनर ले जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाशी अभियान शुरू किया और 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी गनेन्द्र उर्फ गोपाल बंजारे को 29 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आरोपी के खिलाफ धारा 305(ए) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE