Latest News
समाज
सेन जंयती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने संतोष उमरे ने धमधा एस डी एम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


Hemant Umarey
24-03-2025 07:34 PM
80
सेन जंयती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने संतोष उमरे ने धमधा एस डी एम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ 24 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सैन एकता के राष्ट्रीय प्रैस सचिव संतोष कुमार उमरे ने धमधा दुर्ग छत्तीसगढ़ के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सोनल डेविड को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रधानमंत्री महोदय से सैन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने की मांग की है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश,राजस्थान,महाराष्ट्र,गुजरात,बिहार,छत्तीसगढ़, कर्नाटक,मध्यप्रदेश,दिल्ली और आसाम सहित देश के अनेकों राज्यों में राष्ट्रीय सैन एकता के पदाधिकारीगण इससे पहले भी सैन समाज की सैकड़ों सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दे चुकें हैं, 115 पेज का 1111समाज सेवियों के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री कार्यालय को फरीदाबाद जिला उपायुक्त के बाबत ज्ञापन भेज चुके हैं।
04 मार्च 2025 को फिर तीसरी बार राष्ट्रीय सैन एकता के राष्ट्रीय संयोजक महेश कुमार 'वैद्य' ने एक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय से सैन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग की है। इसी क्रम को जोधपुर राजस्थान से नायब सूबेदार शैतानाराम गहलोत और गुजरात से संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार सैन ने भी एक्स के बाबत नरेंद्र मोदी,अमित शाह,ओम बिरला, राष्ट्रपति भवन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गुजारिश की है।
दुर्ग के कलेक्टर महोदय से डायरी संख्या 1002/20.03.2025 के तहत राष्ट्रीय सैन एकता के प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ रितेश सैन ने तेजपाल सैन,भावेश सैन सहित दर्जनों साथियों के साथ अपना ज्ञापन सौंपा, इसी दिन कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी तहसील बोरी,जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ से संजय कुमार ने पैंतीस किलोमीटर दूर जाकर मुन्ना सैन, जगत राम, ओमकार सैन,प्रकाश,हरिश, रामसिंह सैन आदि साथियों के साथ ज्ञापन सौंपा, सेवा निवृत्त मुख्य अध्यापक महेश कुमार पंवार ने वृद्धा अवस्था और बिमारी की दशा में भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय तक अपना मांग पत्र पहुंचाया ।
सैन समाज का प्रधानमंत्री महोदय से मांग पत्र का सिलसिला थम नहीं रहा है, सभी अपने अपने स्तर पर विधायक,सासंद और अधिकारियों,एक्स/ट्विटर सामान्य डाक एवं स्पीड पोस्ट द्वारा अपनी मांग सरकार तक भेज रहें हैं,सरकार को सैन समाज की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






