किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजनीति

साजा विधायक के PA, PSO, कंप्यूटर ऑपरेटर ने पहुंचाया अपने रिश्तेदारों को लाभ, स्वेक्षा अनुदान राशि में बंदरबांट की लिस्ट वायरल

Rameshwar sahu

01-08-2025 07:50 PM
253

साजा विधायक के PA, PSO, कंप्यूटर ऑपरेटर ने पहुंचाया अपने रिश्तेदारों को लाभ, स्वेक्षा अनुदान राशि में बंदरबांट की लिस्ट वायरल



बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू के पीएसओ के द्वारा अपने ही रिश्तेदारों व निजी लोगों को स्वेच्छा अनुदान का लाभ पहुंचाने का मामला सामने आया है। इसकी सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वायरल लिस्ट में जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें यह साफ नजर आ रहा है कि साजा विधायक के PA, PSO, सहित कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने परिवार से जुड़े लोगों को जमकर लाभ पहुंचाया है।

साजा विधायक ईश्वर साहू के PA दिग्विजय केशरी, PSO ओम साहू ,कंप्यूटर ऑपरेटर धीरज पटेल के मित्र, रिश्तेदार और परिवार से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अनुदान की राशि में भारी भरकम भ्रष्टाचार देख जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया में सूची को पोस्ट किया है और भाजपा विधायक पर तमाम आरोप लगाए हैं।


आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अपनी भाभियों और अपनी माता, अपने परिवार के कई लोगों सहित

अपने विधानसभा को छोड़कर दूसरे विधानसभा दुर्ग और बेमेतरा के सलधा के लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया है।


विधायक ईश्वर साहू ने दी सफाई

Saja MLA Ishwar Sahu, वहीं इस मामले में साजा विधायक ईश्वर साहू ने बताया कि वे अब तक स्वेच्छा अनुदान राशि के लिए लगभग 2000 लोगों को निस्वार्थ रूप से नाम भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पर हमने यह नहीं देखा कि यह व्यक्ति किस पार्टी का है और किस परिवार है, जो भी उनके निवास पर आवेदन लेकर आया और अपनी समस्या बताई उस पर हमने तत्काल कार्यवाही की और नाम भेज दिया। जिसमे से लगभग 5 से 700 लोगों को स्वेच्छा अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वे एक गरीब परिवार से जुड़े हैं और वे भाजपा से विधायक बने हैं जिससे कांग्रेसियों को यह बात पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेसियों ने इस तरह से मेरे छवि को धूमिल करने का प्रयास कि

या है।



Rameshwar sahu

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Rameshwar sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE