Latest News
छत्तीसगढ़
महामाया मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर आक्रोश, ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय और गिधपुरी थाना का किया घेराव ।


Hemant Umarey
02-11-2025 07:07 PM
45
महामाया मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर आक्रोश, ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय और गिधपुरी थाना का किया घेराव ।
रायपुर । गिधपुरी थाना क्षेत्र के गांव खपरी भ में सदियों पुराने महामाया मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को बड़ा प्रदर्शन किया। सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय और गिधपुरी थाना का घेराव करके प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के दबाव के बाद एसडीएम दीपक निकुंज ने विवादित स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगा दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाहर से आए मुकेश झा नामक एक व्यक्ति ने महामाया मंदिर के पास की सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करके अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। इस कारण मंदिर तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बाधित हो रही है और गांव के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंच रहा है।
ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि मंदिर की जमीन पर उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके के साथ पीएम आवास के स्वीकृत कराया है ।वही गांव के दूसरी जगह पर जहां घास जमीन में एक भवन पर फर्जी तरीका से दो दो पीएम आवास स्वीकृत कर पैसा गबन किया है। जो पूरी तरह से फर्जी है। ग्रामीणों ने इसकी जांच और जमीन से कब्जा हटाने की मांग की।
इस मामले में ग्रामीणों का गुस्सा तब और भड़क गया जब मुकेश झा को ग्रामीणों ने समझाने पर उनके लोगो को उल्टे धमकाने का प्रयास किया। ग्रामवासियों का आरोप है, "वह खुद को पत्रकार बताकर और थाने में अपनी पैठ का हवाला देकर हमें डराने की कोशिश कर रहा है।"
इसके बाद ग्रामीणों ने 8 से 10 ट्रैक्टरों में सवार होकर करीब 500 से 700 की संख्या में एसडीएम कार्यालय और गिधपुरी थाना पहुंचकर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने थाना प्रभारी के समक्ष एक लिखित आवेदन भी दिया, जिसमें मंदिर परिसर से अवैध कब्जा हटाने और मुकेश झा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बिहारी भगाओ गांव बचाओ के नारे भी लगाते रहे ।
इस संबंध में एसडीएम दीपक निकुंज, पलारी ने बताया, की "ग्रामीणों द्वारा महामाया मंदिर में अवैध कब्जा कर भवन निर्माण की शिकायत मिलने के बाद तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण हटाया जाएगा।"
वहीं थाना प्रभारी संदीप बंजारे, गिधपुरी ने बताया कि "सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाना आकर लिखित शिकायत कर आवेदन दिया है कि मुकेश झा द्वारा मंदिर परिसर में बेजा कब्जा कर भवन निर्माण कर रहा है मना करने पर ग्रामीणों को धमकी देकर जेल भेज देने की बात कही जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए, वही ग्रामीण के बयान दर्ज किए गए हैं। भूमि संबंधी मामला होने से राजस्व विभाग इसकी जांच करेगी ।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






