किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिक्षा

बीईओ ने सफाई कर्मचारियों से की वेतन के आधे हिस्से की मांग! अब वायरल हुआ वीडियो

Hemant Umarey

01-10-2025 12:44 PM
208

CG सच तक रायपुर/ सक्ती जिले के जैजैपुर बीईओ द्वारा सफाई कर्मचारी से वेतन बनाने के नाम पैसा मांगने का एक ऑडियो वॉयरल हुआ है, वॉयरल ऑडियो में जैजैपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय सिदार सफाई कर्मचारियों के हड़ताल अवधि का वेतन बनाने के लिए बकायदा पैसे का मांग करते हुए वेतन का आधा वेतन देने की मांग कर रहे हैं।



BEO Viral Video जिले के जैजैपुर ब्लाक में पदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजय सिदार का सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान का वेतन निकालने को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें बीईओ के द्वारा हड़ताल अवधि का पूरा वेतन जारी कराने के नाम पर कर्मचारी से आधे वेतन की रकम वापस देने की मांग की गई है। जिसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई है, जिसमें आधे वेतन की डिमांड साफ-साफ सुनाई दे रही है। ऑडियो सामने आने के बाद सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।

वायरल हो रहे इस ऑडियो में ‘मेरा भी पेट्रोल का खर्चा निकल जायेगा कह रहा है। यहां तक कि वेतन बनाऊंगा तो कुछ तुम्हारा भी कुछ मेरा भी बन जायेगा। शासन से आदेश आने पर वेतन नहीं आने पर कुछ तो मिलेगा। मैं बनाऊंगा तो, कुछ पाने के लिए कुछ खोना तो पड़ता है। उतना दूर से आता हूं वेतन के सिवाय मुझे भी कुछ नहीं मिलता।

ऑडियो वायरल होने के बाद अब कर्मचारियों का कहना है कि पहले से ही कम वेतन में गुजारा करना मुश्किल है, ऊपर से ऐसे अवैध वसूली की मांग पूरी तरह से गलत है। वहीं इस पूरे मामले जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कह रही हैं। इस पूरे बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब यह प्रकरण अब चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस वायरल आडियो का CG सच तक इस पुष्टि नहीं करता है।


आखिर शिक्षा जैसे विभाग में बैठे जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा इस तरह भ्रष्टाचार किया जाता है, तो क्षेत्र में शिक्षा का स्तर कैसा होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE