Latest News
शिक्षा
बीआईटी दुर्ग में संभाग स्तरीय रेड रिबन क्लब बैठक आयोजित


Hemant Umarey
07-08-2025 08:05 PM
41
बीआईटी दुर्ग में संभाग स्तरीय रेड रिबन क्लब बैठक आयोजित
दुर्ग: छत्तीसगढ़ शासन, एड्स नियंत्रण समिति (CGSACS) के निर्देशन में भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), दुर्ग में रेड रिबन क्लब (RRC) की एक संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा रेड रिबन क्लब की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाना था।
बैठक का आयोजन संस्थान के प्राचार्य डॉ. अरुण अरोड़ा की अनुमति एवं डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी (नोडल अधिकारी, RRC बीआईटी दुर्ग) तथा श्री अभिजीत लाल (कार्यक्रम अधिकारी, NSS) के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री नीतू मांडवी (सहायक संचालक, CGSACS) रहीं, जिन्होंने उपस्थित सभी कार्यक्रम अधिकारियों को एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने, जागरूकता फैलाने तथा समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डॉ. डी.एस. रघुवंशी (कार्यक्रम समन्वयक, CSVTU), श्री जैनेंद्र दीवान (कार्यक्रम समन्वयक, HYV) एवं डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।
बैठक में संभाग के विभिन्न कॉलेजों के कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया और एचआईवी/एड्स की रोकथाम, लक्षण, उपचार, सामाजिक भेदभाव, स्वैच्छिक रक्तदानl, तथा रेड रिबन क्लब की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने संस्थानों में रेड रिबन क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति सकारात्मक जागरूकता फैलाएँगे।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






