Latest News
अपराध
नशे के सौदागर की कहानी खत्म, अब होगी सजा की बारी रौनक महोबिया गिरफ्तार, कई और पर शिकंजा कसने की तैयारी


Hemant Kumar pal
23-09-2025 10:09 PM
306
नशे का जाल बुनने वाला रौनक महोबिया गिरफ्तार
धमधा पुलिस और दुर्ग क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में लगी बड़ी सफलता
धमधा: ( हेमंत पाल ) नशे के कारोबार में लिप्त और लंबे समय से फरार चल रहे गांजा तस्कर रौनक महोबिया को आखिरकार धमधा पुलिस और दुर्ग क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। आरोपी काफी समय से पुलिस की आँखों में धूल झोंकता फिर रहा था, लेकिन गुप्त सूचना पर की गई तगड़ी घेराबंदी में वह पकड़ में आ गया।
कौन है रौनक महोबिया?
रौनक महोबिया, गांजा तस्करी के नेटवर्क का एक अहम हिस्सा था। कुछ माह पूर्व एक महिला तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान उसके नाम का खुलासा हुआ था। तभी से वह पुलिस की निगाह में था, लेकिन हर बार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।
गुप्त सूचना बनी गिरफ्तारी की चाबी
धमधा पुलिस को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि रौनक किसी गुप्त स्थान पर मौजूद है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजे की अवैध बिक्री व आपूर्ति में संलिप्त था। साथ ही यह भी खुलासा किया गया कि उसके नेटवर्क में अन्य कई लोग भी जुड़े हैं, जिनकी तलाश अब जारी है। कानून का शिकंजा और कड़ी चेतावनी
पुलिस
धमधा थाना प्रभारी युवराज साहू ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मादक पदार्थों की तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।नशे के खिलाफ हमारी मुहिम जारी है। जो भी व्यक्ति इस अवैध धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






