Latest News
अपराध
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हथियार और 141 पौवा शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार


Hemant Kumar pal
03-10-2025 04:31 PM
126
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हथियार और 141 पौवा शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
हेमंत पाल दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने नशे और हथियार तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 01 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, 01 धारदार चाकू और 141 पौवा देशी मसाला शराब बरामद हुई। साथ ही ₹3,920 नगद रकम भी जब्त की गई।
यह कार्यवाही ऑपरेशन “विश्वास” के तहत हुई। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुर्रे और उसका भांजा कृष्ण कुमार जोशी शामिल हैं, जो पहले धारा 302 हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। इनके साथ पवन का भाई विनोद कुर्रे और साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा भी पकड़े गए।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसारीडीह वार्ड-44 में आरोपी शराब और हथियार का कारोबार कर रहे हैं। दबिश में पवन कुर्रे के घर से शराब और हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर अवैध कारोबार की बात कबूल की।
आरोपियों से बरामदगी
पवन कुर्रे – 93 पौवा शराब, पिस्टल, 03 कारतूस, चाकू
विनोद कुर्रे – 01 मैग्जीन, 03 कारतूस
कृष्ण कुमार जोशी – 48 पौवा शराब
सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा – देशी कट्टा, 02 कारतूस
चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






