Latest News
राजनीति
तेल उत्पादन में युवाओं का उज्ज्वल भविष्य : जितेन्द्र साहू


Hemant Umarey
26-05-2025 07:12 PM
143
तेल उत्पादन में युवाओं का उज्ज्वल भविष्य : जितेन्द्र साहू
हेमंत उमरे CG सच तक धमधा/ तेल उत्पादन का क्षेत्र आज न केवल पोषण का आधार है, बल्कि यह युवाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की एक सशक्त राह भी बन चुका है। मानव शरीर के संतुलित विकास एवं ऊर्जा के लिए वसा अत्यंत आवश्यक है, और तेल उसका प्रमुख स्रोत है। तेल प्रत्येक मानव जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है। केवल तेल ही नहीं, बल्कि तेल पेराई से निकले खली से बने हुए उत्पाद भी मानव शरीर व पशु आहार के रूप में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं।
वर्तमान समय में तेल उत्पादन एक ऐसा व्यवसाय बनकर उभर सकता है, जो युवाओं को न केवल रोजगार प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्वावलंबन की दिशा में भी अग्रसर करेगा । युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे अपनी भूमि पर, अपनी गांव में ही मिट्टी से जुड़े रहकर, स्थानीय संसाधनों के माध्यम से समृद्धि की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आवश्यकता मात्र इतनी है कि वे क्षेत्रीय मांग और संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त क्षमता की उच्च गुणवत्ता वाली तेल पेराई मशीन स्थापित करें और सुनियोजित ढंग से अपने व्यवसाय की नींव रखें।
उक्त उद्बोधन छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ संत कर्मा समाज कल्याण समिति द्वारा कसडोल में *तेल उत्पादन एवं विक्रय तकनीक* विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि *“तेल उद्योग में युवाओं का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। यह क्षेत्र न केवल आर्थिक समृद्धि का साधन है, बल्कि सामाजिक उत्थान का मार्ग भी प्रशस्त करता है।”*
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ शासन, विशेषकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार, सदैव युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर युवा अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं।
तेल उत्पादन एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है। यह न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में नवचेतना का संचार होगा।
इसलिए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि तेलघानी उद्योग में युवा वर्ग के लिए सुनहरा भविष्य निहित है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार हो सकेगी, जब हमारे युवा अपने संसाधनों को पहचानकर उनके माध्यम से न केवल अपना, बल्कि समाज और देश का भी भविष्य उज्ज्वल बनाएँगे।
छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में तेल उत्पादन की नई क्रांति की यह आहट एक स्वर्णिम युग का प्रारंभ है — जहाँ परिश्रम, नवाचार और संकल्पशीलता के साथ युवा अपने पैरों पर खड़े होंगे और छत्तीसगढ़ को आर्थिक प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

धमधा
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन
BY Hemant Umarey • 21-12-2025

छत्तीसगढ़ शासन
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।
BY Hemant Umarey • 21-12-2025






