किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अपराध

ग्राम टेमरी (नगपुरा) में हुये महिला के अंधेकत्ल का खुलासा, हत्या का प्रकरण निकला सुपारी किलींग।

Hemant Umarey

25-09-2025 07:13 PM
1154



ग्राम टेमरी (नगपुरा) में हुये महिला के अंधेकत्ल का खुलासा।

हत्या का प्रकरण निकला सुपारी किलींग।

साक्ष्य तथा पहचान छिपाने महिला के सिर चेहरा को पत्थर से आरोपियों द्वारा कुचला गया।

मृतिका के निवास से अन्यत्र स्थान पर गला घोंट कर हत्या कर विकृत की गई लाश


हेमंत उमरे (दुर्ग) दिनांक 20/09/2025 को ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का पत्थर से कुचला शव मिलने की सूचना पर चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मर्ग क्र. 87/2025 व अपराध क्र. 402/2025 धारा 103 बीएनएस कायम किया गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण, एफएसएल की टीम, प्रशिक्षु आईपीएस, थाना प्रभारी पुलगांव व उसकी टीम मौके पर पहुँची एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त करने हेतु पतासाजी प्रारंभ की गयी। पतासाजी के दौरान शव की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगडे पिता हरीशचंद ग्राम दादर हाल पोटिया चौक दुर्ग के रूप में हुई। दिनांक 19/09/2025 की रात 20.45 बजे मकान मालिक को खाना खाने जा रही हूं कहकर घर से निकली थी विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका गंगोत्री दो व्यक्तियों के संपर्क में थी । उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से गंगोत्री रकम देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नही लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किये। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया हो और नौकरी नहीं लगा रहे हो तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20/09/2025 को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा। गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20/09/2025 को *साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी इससे आरोपी डर गया और अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिये एक लाख की रकम देकर तैयार किया। रकम निर्भय के छ०ग० राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने विड़ियोंकाल कान्फ्रेंस* में बात कर हत्या की योजना बनाये। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था। योजना के मुताबिक 19.09.2025 को आरोपी ने गंगोत्री जांगड़े को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट तथा चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिये मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिये। मृतिका का जेवर एक आरोपी ने उतारा मृतिका का मोबाईल निर्भय रखा और दोनो आरोपी बाईक से बाफना टोल प्लाजा आये ढ़ाबा में खाना खाये फिर कातुल बोर्ड आ गये मृतिका का जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेक दिये एक आरोपी ने अपनी बाईक हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 07 डी वाय 4975 को मित्र विधि से संघर्षरत बालक एवं जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया तथा निर्भय ने मृतिका के मोबाईल मनीश बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गये थे। मामलें में आरोपी निर्भय आ० लक्ष्मी नारायण जांगड़े उम्र 19 साल जालबांधा, मनीष बंजारे आ० प्रवीण बंजारे उम्र 19 साल, आशा नगर, जयदीप साहू आ० चुम्मन साहू उम्र 19 साल पता बटालियन क्वार्टर कातुल बोर्ड, पवन कुमार आ० श्याम बिहारी सिंह उम्र 18 साल तातापानी ब्लॉक कातुल बोर्ड, हेमलता बंजारे पति सुनील कुमार बंजारे उम्र 38 साल पता कातुल बोर्ड एवं विधि से संघर्षरत बालक को आज दिनांक 25/09/2025 को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाना जेवर लूटना व अपराधी* को सरक्षण देना पाये जाने पर विधिवत धाराओं का समावेश किया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पार्टी संभावित स्थल पर रवाना हुई है शीध गिरफ्तारी की संभावना है।


नाम आरोपी-

01. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़

02. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग

03 मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग

पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई 04.

05. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई

06. विधि से संघर्षरत बालक

Hemant Umarey

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Umarey

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE