किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

KCG

खैरागढ़ दाऊचौरा घाट बना उपेक्षा का शिकार: टूटा एनीकेट, गंदगी के ढेर में आस्था का केंद्र

Hemant Kumar pal

15-06-2025 02:57 PM
116

मंदिर परिसर में शराब की बोतलें, घाट पर नहीं एक बूंद पानी — मिशन संडे टीम ने उठाया मुद्दा

हेमंत पाल खैरागढ़ (15 जून 2025 ) खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश में विधायक प्रतिनिधि व मिशन के संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में शहर के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े दाऊचौरा महादेव घाट की बदहाल स्थिति एक बार फिर उजागर हुई है। मिशन संडे टीम ने रविवार को मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और घाट की दुर्दशा देखकर न केवल हैरानी जताई, बल्कि नगर प्रशासन की अनदेखी पर सवाल भी उठाए।

यह वही घाट है जहाँ वर्षों से गणेश, दुर्गा, गोरा-गोरी की प्रतिमाओं का विसर्जन, कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान, पितृ पक्ष में तर्पण और गंगा आरती जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होते रहे हैं। जिसमें हजारों लोग शामिल होते है। लेकिन वर्तमान में घाट पर एक बूंद भी पानी नहीं बचा है। इसका कारण है — एनीकेट का टूटा हुआ दरवाजा, जिससे लगातार पानी का रिसाव हो रहा है और घाट सूखा पड़ा है।

एनीकेट बना मज़ाक: लाखों खर्च के बावजूद नतीजा 'शून्य'

जानकारी के अनुसार, मुस्क नदी पर बनाए गए इस एनीकेट पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे, ताकि पूरे साल नदी में पानी बना रहे और शहरवासियों को निस्तारी की सुविधा मिले। लेकिन यह एनीकेट केवल तीन माह ही पानी रोक पाता है, शेष नौ महीने सूखा पड़ा रहता है। लीकेज और टूटे दरवाजे के चलते इसका लाभ शून्य के बराबर है।

गंदगी से बजबजा रहा घाट, आस्था के स्थान पर नशे का अड्डा

स्थिति और भी चिंताजनक तब हो जाती है जब मंदिर परिसर में फैली गंदगी, सीसी बोतलें, और नशेड़ियों का जमावड़ा दिखाई देता है। मिशन संडे के निरीक्षण में सामने आया कि रात के अंधेरे में घाट नशेड़ियों का अड्डा बन गया है, जहाँ शराब और गांजा पीकर बोतलें नदी में फेंकी जा रही हैं।


नगर प्रशासन बेखबर, जनप्रतिनिधि गंभीर


मिशन संडे टीम के संयोजक श्री देवांगन ने बताया कि घाट की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर जल्द ही कलेक्टर से मुलाकात कर व्यवस्थित कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही श्री देवांगन ने शहर के नालियों के गंदे पानी जो नदी में मिल रहे है उसे शहर के बाहर व्यवस्थित करने तथा दौचौरा में बने पानी टंकी की ओवर फ्लो कई हजार लीटर बहने वाली पानी जो एनीकेट से नीचे बह रही है उसे एनीकेट में मिलाने की मांग की है।


वहीं महादेव घाट के संयोजक अरुण भारद्वाज ने कहा कि जिस घाट पर लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है, वहाँ गंदगी और प्रशासन की चुप्पी शर्मनाक है।


नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने नगर पालिका पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि "एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान की ढोल पीट रही है, दूसरी तरफ शहर के मध्य स्थित महादेव घाट पर गंदगी का आलम यह है कि वहां पूजा-पाठ की भी स्थिति नहीं बची।


निरीक्षण के दौरान महादेव घाट के संयोजक अरुण भरतध्वज नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन पार्षद दिलीप लहरें, रविन्द्र सिंह गहरवार पुरन सारथी, भरत चंद्राकर, सूर्यकांत यादव, भूपेंद्र वर्मा, महेश यादव, शेखर दास वैष्णव, सुदर्शन ढीमर सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी व मिशन संडे के सदस्य मौजूद थे।

Hemant Kumar pal

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

श्री हनुमंत कथा आयोजन को लेकर कलेक्टर व एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BY Hemant Umarey21-12-2025
किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

धमधा

किसान बंधु संगठन के 23 वे स्थापना दिवस पर हिरेतरा में हुआ भव्य किसान सम्मेलन

BY Hemant Umarey21-12-2025
दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

छत्तीसगढ़ शासन

दुर्ग पुलिस की मुस्तैदी से ग्राम नगपुरा में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का शांतिपूर्ण समापन।

BY Hemant Umarey21-12-2025
Latest News

Hemant Kumar pal

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE